टिहरी. भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य श्री ओमप्रकाश भुजवाण को भारतीय जनता पार्टी ने टिहरी जनपद में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ओमप्रकाश भुजवाण को पार्टी ने टिहरी जनपद में अनु. जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. स्थानीय भाजपा नेताओं की अनुशंसा पर घनसाली और प्रतापनगर क्षेत्र में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले श्री भुजवाण की नियुक्ति का ऐलान हाल ही में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत व पार्टी नेताओं ने किया है.
भुजवाण के आगमन पर घनसाली बाजार में कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे
अनु. जाति मोर्चा टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद पहले दिन अपने गृहक्षेत्र घनसाली में पहुंचे जिलाध्यक्ष भुजवाण का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. घनसाली बाजार में भुजवाण के आगमन पर फूलमालाओं और पटाखों की आतिशबाजी के जरिए कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
सूर्य पैलैस घनसाली में हुआ अभिनंदन समारोह व प्रेस वार्ता का आयोजन
इस अवसर पर अभिनंदन समारोह व प्रेस वार्ता का आयोजन सूर्य पैलैस घनसाली में किया गया, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल चौहान, हुलानाखाल मंडल के अध्यक्ष श्री प्रताप सजवाण, कापरेटिव बैंक के चैयरमैन श्री गोविंद सिंह रावत, भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष व तेजतर्रार युवा नेता परमवीर पंवार, मंडल अध्यक्ष घनसाली भाजपा युवा मोर्चा श्री नरेश कुमाई, पूर्व छात्रसंघ प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य जाखणीधार ब्लाक श्री प्रभाकर भट्ट, श्री सुभाष पंवार प्रधान थात, ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री गुरुचरण जी, श्री जसवीर रावत जी, प्रधान संगठन भिलंगना के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पर यहां उपस्थित पार्टी नेताओं ने जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवाण को बधाई दी और टिहरी जनपद में पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया.
भुजवाण जी की जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति आम कार्यकर्ता की मेहनत का प्रतिफल : परमवीर पंवार
युवा नेता परमवीर पंवार ने अपने संबोधन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देते कहा कि भुजवाण जी की जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत का प्रतिफल है और जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए लग्न और मेहनत से कार्य करते हैं उन्हें पार्टी उचित स्थान देती है. युवा नेता पंवार ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की पिछड़े वर्गों के लिए उनेक योजनाएं व उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो वंचित, गरीब और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को हर लाभ व अवसर देने का कार्य करती है. पंवार ने उम्मीद जताई कि भुजवाण की अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति से भाजपा टिहरी जनपद के प्रत्येक बूथ स्तर तक और मजबूत होगी और 2022 में जनपद की सभी सीटों पर प्रचंड विजय हासिल करेगी.
जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भुजवाण ने जताया सभी का आभार
प्रेस व पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भुजवाण ने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनपद के सभी विधायकों, स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. ओमप्रकाश भुजवाण ने कहा कि जनपद में अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं इस पर सौ प्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करूंगा. बता दें कि श्री ओमप्रकाश भुजवाण जी लम्बे अरसे से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हैं और भुजवाण की पत्नी श्रीमती सुनीता भुजवाण ढ़ुंग मंदार क्षेत्र से जिला पंचायत टिहरी में सदस्य हैं.