नई टिहरी. उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला (Harela) शनिवार को टिहरी जनपद में जगह जगह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बड़े पैमाने पर जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुए. जनपद के विभिन्न ब्लाकों में हरेला कार्यक्रम पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.
इसी कड़ी में हरेला पर्व पर जनपद के भिलंगना ब्लाक (Bhilangana Block) की प्रमुख श्रीमती बसुमति घनाता (Basumati Ghanata) ने रा.इ.का. अखोड़ी में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर उद्यान विभाग सचल दल केंद्र अखोड़ी के प्रभारी सूरतलाल शाह ने फलदार वृक्षों और पोध के संरक्षण के लिए लोगों का मार्गदर्शन किया. हरेला पर यहां उद्यान विभाग के सहयोग से 300 फलदार पौध का वितरण किया गया.
इस वर्ष दो करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य
जनपद के जाखणीधार ब्लॉक (Jakhanidhar Block) में भी ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी (Sunita Devi) ने वन और उद्यान विभाग के सहयोग से देवलसारी महादेव मंदिर, सरस्वती, प्राथमिक विद्यालय नंदगांव, सरस्वती शिशु मंदिर नई टिहरी में पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि उत्तरखंड सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर इस वर्ष दो करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के साथ ही आम व्यक्ति का भी लक्ष्य है कि अधिकाधिक पौधे लगाकर उनका सरंक्षण भी करें.
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी लक्की शाह, जसवंत सिंह पंवार, बीडीओ जयपाल सिंह पयाल, एडीओ केआर रतूड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय रावत, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी डा.प्रमोद उनियाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, विमला खंणका, हरीश भट्ट, गीतांजलि सजवाण, शीला शुक्ला, सीता राम भट्ट, प्रधान हर्षमणी सेमवाल, त्रिलोक बिष्ट, वीर सिंह पंवार, जय सिंह, विजय हटवाल, गजेंद्र सेनवाल, अरविंद पंवार, विनोद चमोली, अजय पेटवाल, करण सिंह, अंकित सजवाण, सचिन सजवाण आदि उपस्थित थे.