प्रतापनगर. आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने प्रतापनगर क्षेत्र के आराध्य देव भगवान ओणेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के सुअवसर पर आयोजित दो दिवसीय पर्यटन, सास्कृतिक एवं विकास मेले के समापन अवसर पर शिरकत की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ओणेश्वर मन्दिर के सौंदर्यीकरण का ऐलान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. इसके उपरान्त मंदिर परिसर में नवनिर्मित पाण्डल का लोकार्पण किया भी किया.
मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर क्षेत्र के लिए इस अवसर पर अनेक घोषाणाएं की, जिसमें ओणेश्वर मंदिर का सौन्दर्यकरण, लम्बगांव में पार्किंग निर्माण, जाखणीधार क्षेत्रांतर्गत खोला मोटर मार्ग 01 किलोमीटर, मदननेगी-मोटणा मोटर मार्ग निर्माण, जाखणीधार में भद्रेश्वर मन्दिर मोटर मार्ग निर्माण, केन्द्रीय विद्यालय सौड मोटर मार्ग की मरम्मत आदि कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने का कार्य प्राथमिकता से कर रही है जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें अपने मंदिरों आदि के सौंदर्यीकरण में उत्तराखंड की शिल्पकला को भी समायोजित करना चाहिए और आधुनिक टाइल्स के बजाय स्थानीय पत्थरों, पठालों को सौंदर्यीकरण में शामिल किया जाना चाहिए.
उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक पर्वों की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के प्रबल हिमायती माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हम अपने पहाड़ के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हैं, तो इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और क्षेत्रीय वस्तुओं का भी प्रचार प्रसार होगा. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अपने कार्यकाल की कई उपलब्धियों को भी गिनाया.
हर साल शिवरात्रि पर लगता है मेला
ओणेश्वर महादेव मंदिर मेले में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर धन सिंह रावत, विधायक विजय सिंह पंवार, दर्जाधारी मंत्री रोशनलाल सेमवाल, अनुसूचित जाति आयोग की राष्ट्रीय सदस्य स्वराज विद्वान, प्रदेश महामंत्री सुरेश आर्य, बीजेपी जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिला मीडिया प्रभारी प्रताप राणा, जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल, जिला कोषाध्यक्ष भगवती रतूड़ी, जिला महामंत्री गोविन्द रावत, प्रदेश महामंत्री जिला मंत्री भान सिह नेगी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष परमवीर पँवार, प्रभाकर भट्ट, मंडल अध्यक्ष बीजेपी त्रिलोक रावत, हर्षमणी सेमवाल, नरेश नेगी, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चन्द रमोला, रमेश सेमवाल, देवेन्द्र दुमोगा, जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट, संजू रांगड़, नगर पंचायत अध्य्क्ष लम्बगॉव भरोसी रांगड़, प्रधान दिनेश जोशी, पृथ्वी रमोला, सुरेश कुमार, शिवराज रमोला, विकास नौटियाल, सुविधा डिमरी, सत्यप्रसाद डिमरी, भूपेश कंडियाल, ओणेश्वर मन्दिर समिति अध्यक्ष द्वारिका भट्ट, कोषाध्यक्ष वीर चन्द रमोला, रमेश रतूड़ी, रोशन रांगड़, मुरारी रांगड़, मुरारीलाल खण्डवाल, देवी सिंह पंवार,धूम सिंह रांगड़, सब्बल सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता श्रद्धालुगण, एवं मीडिया के बन्धु, पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल और देवेन्द्र दुमोगा जी ने किया. अतिथियों का आभार प्रधान श्री चंद्रशेखर पैन्यूली जी ने माना. उल्लेखनीय है कि प्रतापनगर में यह मेला हर साल शिवरात्रि के अवसर पर दो दिन तक लगता है और शिवरात्रि के दूसरे दिन इस मेले का समापन था. मेले मे बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है.