वुहान. जिस देश और शहर से कोरोना वायरस का संक्रमण विश्व के लिए महामारी बन गया, उसी शहर वुहान में दो महीने 21 दिन बाद लाकडाउन खुल गया है. वुहान के लोगों को अब यहां के अधिकारियों ने घरों से बाहर आने की अनुमति दे दी. कोरोना की कोई दवा न होने के कारण चीन ने लाकडाउन का मार्ग अपना कर इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लाकडाउन कर दिया था. बुधवार की मघ्यरात्रि से वुहान में लाकडाउन खुल गया. यहां के लोगों पर स्मार्ट फोन एप के जरिए नजर रखी जा रही है.
China lifts 76-day COVID-19 lockdown in Wuhan
Read @ANI Story | https://t.co/LsPh9wtLUI pic.twitter.com/U1yq0abrLJ— ANI Digital (@ani_digital) April 7, 2020