देहरादून. उत्तराखंड में नर्सिंग सेवा में प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबर है. राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री श्री धनसिंह रावत ने शीघ्र ही 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है.
श्री धनसिंह रावत ने जानकारी शेयर की कि राज्य के सभी वैलनेस सेंटरों पर पहले से भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र ही 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की विभिन्न वैलनेस सेंटरों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए विज्ञप्ति जारी हो गई है. योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है.
664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के कुल रिक्त पदों में से राज्य में सबसे ज्यादा रिक्त पर 145 टिहरी जनपद में हैं. उसके बाद पौड़ी 125 और पिथौरागढ़ में 104 पदों के अलावा राज्य के अन्य जनपदों में भी 31 दिसंबर 2022 से पहले इन पदों को भरा जाना है.