हल्द्वानी. मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वृहद कौशल एवं सेवायोजन रोजगार मेले का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने 42 युवाओ एव युवतियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा सभी युवा ऊर्जावान हैं। युवा जिन क्षेत्रों मे जायें वहां आपका नेतृत्व हो यही हमारी कामना है।
उन्होने कहा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के जनपदों मे रोजगार मेले का आयोजन लगातार किया जा रहा है जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के लिए प्रदेश के बेरोजगार युवा घर बैठे पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार को बढाना है। उन्होने कहा प्रदेश मे 3700 होम स्टे पंजीकृत हैं जिनके अन्तर्गत 8000 युवा एवं युवतियों को स्वरोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल के लिए हमारी सरकार कटिबद्व है। सरकार इसके लिए क्षेत्रीय उत्पादों को बाजार तक लाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के द्वारा इसको बढावा दे रही है।
सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जाए। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने होटल क्रिस्टल परिसर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ कर प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के नवनिवाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। व्यापार मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री श्री धामी को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की जो भी मांग है सरकार उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापार प्रदेश के विकास के लिए अहम है।