देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कोरोना पीड़ितों को राहत देने के लिए उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। इनमें शीघ्र ही उत्पादन आरंभ हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि काशीपुर के एल. डी. भट्ट राजकीय चिकित्सालय में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। 500 लीटर प्रतिमिनट ऑक्सीजन का उत्पादन क्षमता वाले इस प्लांट का निर्माण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की देखरेख में किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त, बजाज कंपनी की खटीमा में 400 लीटर प्रतिमिनट तथा रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में 1,000 लीटर प्रतिमिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना है। खटीमा में इस माह के अंत तक तथा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 15 जून तक उत्पादन आरंभ हो जाएगा।
सतपाल महाराज जी ने सभी से विनम्र अपील है कि वे व्यर्थ में ऑक्सीजन सिलेंडर अपने घरों में न रखें। आवश्यकता पूरी होने पर उसे लौटा दें, ताकि कोई अन्य पीड़ित उसका लाभ पा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे मेडिकल ऑक्सीजन और अतिआवश्यक दवाओं की कालाबाज़ारी एवं जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की जाए। राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। कोरोना संक्रमित लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।