घनसाली. आज बासर पट्टी के उक्रांद कार्यकर्ताओं ने अपने यहां की खस्ता सड़कों की हालत सुधारने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के नेता कमलदास के नेतृत्व में सड़कों के गड्ढों पर धान की रोपाई कर अनोखा विरोध जताया. ग्रामीणों ने सड़क पर पड़े गड्ढों में धान की रोपाई कर सड़क के डामरीकरण की मांग की है.
ग्रामीणों ने कहा कि सड़कों पर जगह जगह पड़े गड्ढों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इस दौरान उक्रांद नेता कमलदास ने कहा कि एक तरफ सोशल मीडिया पर घनसाली क्षेत्र के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर 30 हजार करोड़ खर्च करने के दावे करते हैं, वहीं बासर पट्टी की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो रखी हैं. कमल दास ने कहा कि आज हमने सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरने की मांग को लेकर यह धान रोपाई का सांकेतिक विरोध किया है और यदि शीघ्र गड्ढों को नहीं भरा गया तो उक्रांद लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदशर्न के लिए बाध्य होगा.
यह भी पढ़ें…सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक