मुंबई. मुंबई. महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी (Governor Shri Bhagat Singh Koshyari) ने रविवार को पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. अनिल जोशी के द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु निकाली जा रही साइकिल यात्रा का शुभारंभ राज भवन मुंबई से किया.
यह यात्रा मुंबई से उत्तराखंड तक 40 दिन की होगी. डॉ. अनिल जोशी के नेतृत्व में उनके साथ साइकिल यात्रा में 15 युवा और महिलाएं शामिल हैं. जो 40 दिनों में 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. गांधी जयंती के अवसर पर राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया.
मुंबई राजभवन में साइकिल यात्रा के उद्घाटन अवसर पर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अभिनेता हेमंत पांडेय, गायक पवनदीप राजन, अनंत सिंघानिया, डॉ. अब्राहम मथाई, मनोज भट्ट, प्रवीन ठाकुर, दिनेश बिष्ट, महिपाल नेगी, प्रदीप जखमोला, सहित कई लोग मौजूद थे. पर्यावरणविद् और हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर एनवायर्नमेंटल स्टडीज एंड कंजर्वेशन (Himalayan Institute for Environmental Studies and Conservation) के संस्थापक डॉ. अनिल प्रकाश जोशी (Dr. Anil Prakash Joshi) ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मुंबई और देहरादून के बीच यह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है.
इस दौरान राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने आशा व्यक्त की कि डॉ. जोशी की यात्रा समुद्र से हिमालय तक इतना ऊंचा मार्ग लेकर जाएगी कि इससे और जन जागरूकता पैदा होगी. एक करोड़ लोगों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश देगी.