टिहरी. जनपद के विकासखंड जाखणीधार के राजकीय इंटर कॉलेज भरेठीधार के छात्र मनीष कुमार द्वारा बाल दिवस के अवसर पर गाए गए जागर गीत को लोगों की जमकर सराहना मिल रही है.
उत्तराखंड के जागर सम्राट और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित लोकप्रिय गायक श्री प्रीतम भरतवाण के जबरदस्त प्रशंसक मनीष गरीब परिवार से है और उत्तराखंडी लोक संगीत में वह आगे चलकर अपनी जगह बनाना चाहता है. मनीष पुत्र ऋषि लाल अभी अपने आदर्श गायक प्रीतम भरतवाण के गाए गए गीतों को गाकर लोगों की जमकर तालियां बटोर रहा है.
मनीष अपने कालेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कालेज की पहली पसंद का सिंगर है और कालेज द्वारा कई प्रोत्साहन पुरस्कार पाकर गीत संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने की तमन्ना रखता है. मनीष ने कहा कि सर, मैं बहुत गरीब परिवार से हूं और स्थानीय कार्यक्रमों में श्री प्रीतम भरतवाण जी के गीतों को गाने की कोशिश करता हूं.
यह पूछे जाने पर कि भरतवाण जी के गीत गाने की कोई खास वजह ? मनीष ने कहा, मैंने जब स्कूल कालेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर गीत प्रस्तुत करने शुरू किए तो लोगों ने कहा, तेरी आवाज भरतवाण जी से मिलती है, तो इसलिए मैं भी भरतवाण जी के गीतों को गाने की कोशिश करता हूं.
मनीष बताता है कि प्रीतम भरतवाण जी के गीत उत्तराखंड की लोक विरासत, लोक संस्कृति के प्रतिबिंब हैं और उनके द्वारा गाए गए जागर तो उत्तराखंड के कण कण में समाहित देवताओं को भी जागृत कर देते हैं. मनीष ने लोगों से मिल रही शुभकामना और सराहना पर खुशी जताते हुए स्नेह बनाए रखने के लिए आशीर्वाद की कामना की है.