घनसाली। वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार जी व उक्रांद के युवा नेता सन्दीप आर्य के सहयोग से आज हिंदाव क्षेत्र में जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट पहुंचाए गए।
कोरोना संकट में उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश कुमार जी अपनी टीम के जरिए अति जरूरत मंद लोगों तक राशन किट बांट रहे हैं। इसी कड़ी में पहाड़ परिवर्तन समिति टीम के सहयोगी उक्रांद के युवा नेता सन्दीप आर्य ने हिंदाव क्षेत्र में विधवा, अति गरीब परिवारों तक यह राशन किट अपनी टीम के सदस्य गौतम पन्गरियाल, रूपेश आर्य के साथ मिलकर पहुंचाए हैं।
सन्दीप आर्य ने कहा कि हम क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर छोटी सी मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। सन्दीप आर्य ने पहाड़ों तक मदद भेजने के लिये उमेश कुमार जी का आभार जताया है।
सरकार का भी किया सहयोग
उल्लेखनीय है कि उमेश कुमार जी के नेतृत्व में पहाड़ परिवर्तन समिति के सदस्यों ने हाल ही में पहाड़ के लिए 1 लाख पैरासिटामोल की टैब्लेट, ऑक्सीमीटर, इंफ़्रारेड मशीने सरकार को भी सौंपी हैं।
यह सामग्री सरकार के जरिए पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में पहुँच रही है। इसके अलावा पहाड़ परिवर्तन समिति
के कुछ सदस्य 1 लाख पैरासिटामोल, 400 ऑक्सीमीटर, 400 इंफ़्रारेड मशीन के साथ 17 मई से गढ़वाल और कुमाऊँ के दौरे पर निकलकर लोगों की मुश्किलें कम करने का कार्य कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार जी ने पहले लाकडाउन के दौरान देश के अन्य राज्यों में फंसे हजारों उत्तराखण्डियों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया था और उत्तराखंड राज्य व उत्तराखंड की जनता की समस्याओं के समाधान के लिये हमेशा मुखर रहते हैं।