बर्न. शनिवार 23 अक्टूबर को स्विट्जरलैंड (Switzerland) के बर्न शहर में पहाड़ी बग्वाल धूमधाम से मनाई गई. आईटी विशेषज्ञ सॉफ्टवेयर इंजीनियर सचिदानंद सेमवाल की प्रमुख भागीदारी से पहाड़ी बग्वाल (Diwali) में यहां सैकड़ों प्रवासी उत्तराखंडियों (Migrants Uttarakhandi) ने अपने त्योहार को सेलिब्रेट कर उत्तराखंड की यादें ताजा की.
पहाड़ी बग्वाल के अवसर पर कई पहाड़ी व्यंजनों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. अपनी जड़ों से जुड़े पहाड़ी संस्कृति के लोक पर्व व त्योहार नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सचिदानंद सेमवाल जी अपने साथियों के साथ लगातार पहल कर रहे हैं. श्री सेमवाल जी ने कहा कि विदेश की धरती पर उत्तराखंड के खानपान को विश्व में प्रचलित करने के लिए यह आयोजन जरूरी हैं.
इस इवेंट को प्रोत्साहित करने महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, योग गुरु बाबा रामदेव, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उत्तराखंड के प्रख्यात गायक नरेंद्र सिंह नेगी, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, समाजसेवी दर्शनलाल आर्य जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री तेजराम सेमवाल जी, उत्तराखंड के लोकप्रिय डिजिटल न्यूज पोर्टल यूकेखबर डाटकाम आदि ने अपना समर्थन दिया था.
उत्तराखंड एसोसिएशन आफ स्विट्जरलैंड की यह शुरुआत पूरे यूरोप देशों में एक उदारहण के तौर पर देखी जा रही है, जिसको देख कर अब और भी देश इस तरह के आयोजनों के लिए आगे आ रहे हैं.