श्री जितेन्द्र राणा जी की रिपोर्ट
ढुंग. जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्यारहगांव हिंदाव में ग्रामसभा ढुंग में इन दिनों पाण्डव लीला (पण्वार्त) का आयोजन किया जा रहा है. पौराणिक परम्परा के अनुसार ग्रामसभा ढुंगवासी पांडवों के प्रति अपनी आस्था और संस्कृति को जीवित रखने के लिए प्रत्येक तीन वर्षों से पांडव लीला का आयोजन करते हैं.
अपने गांव की इस पांडव लीला को सफल बनाने के लिए गांव से रोजगार के लिए देश विदेश गए युवा भी सहयोग करते हैं. अपने धार्मिक पर्वों को उत्साह से मनाने गांव के सम्पूर्ण महिला, युवा, बुजुर्ग एवं प्रदेश गए प्रवासी इस आयोजन में भागीदार बनते हैं.
ढुंग में हो रही पाण्डव लीला समिति के अध्यक्ष श्री हुकम सिह विद्धवाण जी हैं, साथ ही पांडव लीला के संचालक श्री कर्ण सिह रगड़वाल जी हैं. पांडव लीला की कथाओं का सुंदर वर्णन अपने मुखारबिंद से श्री इन्द्रमणी भट्ट जी भाटगांव भिलंग वाले कर रहे हैं.
पांडव लीला समिति के मीडिया प्रभारी श्री जितेन्द्र राणा (जित्ती) ने बताया कि बुजुर्गों द्वारा स्थापित धार्मिक पर्वों, पंडवार्त, रामलीला आदि पूरा गांव उत्साह के साथ मनाता है. श्री जितेन्द्र राणा ने कहा कि वर्तमान में गांवों से हो रहे पलायन के कारण हमारे पौराणिक देव आस्थाओं के त्यौहारों पर भी असर पड़ रहा है, इसलिए हम युवा पीढ़ी की यह जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि हम अपनी पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर को विलुप्त न होने दें.
श्री राणा ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने और गांव में एकता के प्रतीक इन सामूहिक लोक उत्सवों को मनाने का कार्य हमारी ग्रामसभा ढुंग का निरन्तर रूप से कर रही है. समिति के मीडिया प्रभारी श्री जितेन्द्र राणा ने आगे कहा कि हम इन लोक उत्सवों के अलावा गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के प्रति भी ढुंग ग्रामसभा में निरन्तर प्रयासरत कर रहे हैं.
30/01/2020 से चल रही ढुंग की पांडव लीला का समापन 15/02/2020 को होगा. समापन के दिन पांडवों द्वारा पंया की डाल लाई जायेगी, जिसकी शोभा यात्रा सम्पूर्ण गांव क्षेत्र से श्री कटकेश्वर महादेव मन्दिर होकर पांडव प्रांगण भण्डार ढुंग तक निकाली जाएगी.