बूढ़ाकेदार. टिहरी जनपद के विकास खण्ड भिलंगना के गांव तोली, थाती बूढ़ाकेदार के पंकज रावत के सेना में अधिकारी बनने पर क्षेत्रवासियों ने उनका सम्मान किया है. व्हाइट वॉल इंग्लिश पब्लिक स्कूल खवाडा (White Wall English Public School Khawada) पट्टी- बासर में स्कूल के प्रबंधक श्री बचल सिंह रावत ने लेफ्टिनेंट पंकज रावत का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
श्री बचल सिंह रावत ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेना में अधिकारी के रूप में स्थान बनाकर पंकज ने उत्तराखंड की सैन्य विरासत को आगे बढ़ाने के साथ हमारे सुदूर क्षेत्र का नाम भी रौशन किया है. श्री बचल सिंह रावत ने भगवान बूढ़ाकेदार और मां ज्वालामुखी से कामना की कि बूढ़ाकेदार की धरती का यह युवा सेना में एक कामयाब अफसर के रूप में देश के उच्च पद तक बूढ़ाकेदार का परचम लहराएगा.
यहां गांव के स्कूल से ही पढ़े लिखे पंकज रावत की इस उपलब्धि पर क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं ने खुशी व्यक्त की है.
व्हाइट वाल इंग्लिश पब्लिक स्कूल खवाडा में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पंकज रावत ने बच्चों को लग्न के साथ पढाई करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर डॉ. गोविंद रावत, गोपाल राणा, कमल कृष्ण भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान सिंह राणा, प्रधान रमेश जिरवाण, प्रेम सिंह रावत, चंदन सिंह रावत, जय वीर सिंह, प्रधानाचार्य रमेश गुसाईं सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.