घनसाली. उत्तराखंड में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण करने के बाद राज्य में विकास कार्यों को लेकर सरकार व जनप्रतिनिधि एक्शन मोड में आ गए हैं. मुख्यमंत्री धामी के शपथ लेने के बाद जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने भाजपा द्वारा चुनाव में जारी किए गए दृष्टि पत्र को मुख्यमंत्री को सौंपा है, वहीं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा के पदाधिकारी अपने क्षेत्र के विधायकों से उस क्षेत्र के प्राथमिकता वाले कामों को लेकर सक्रिय हो गए हैं.
राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दोबारा सत्ता के लिए ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने वाली भाजपा सरकार व पार्टी शुरू के दिन से ही एक्टिव मोड में आ गई है. घनसाली से भाजपा के विधायक शक्तिलाल शाह जीते हैं और घनसाली के प्राथमिकता वाले कामों को लेकर भाजपा के टिहरी जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद सिंह बिष्ट ने विधायक शक्तिलाल शाह को घनसाली के कामों का एक दृष्टि पत्र सौंपा है. टिहरी जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने घनसाली के ज्वलंत मुद्दों पर पहले दिन से ही काम करने का अनुरोध करते हुए प्रमुख मुदों को भी गिनाया है.
विधायक शक्तिलाल को संबोधित पत्र में विधानसभा घनसाली क्षेत्र की समस्त जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने, विधानसभा घनसाली क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने, पालिक्टेक्निक कालेज की स्थापना करने, होटल मैनेजमेंट कालेज बनाने, दूरसंचार की सुविधा से वंचित क्षेत्रों में शीघ्र मोबाइल टावर लगाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के शीघ्र उच्चीकरण कराने, सीएचसी बेलेश्वर को पीपीई मोड से हटाकर एक्स रे व अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाने, प्रत्येक न्याय पंचायत क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने, स्थानीय पहचान पत्र के आधार पर टिहरी बांध के टाप से चौबीसों घंटे आवाजाही सुनिश्चत कराने, घनसाली विधानसभा क्षेत्र के समस्त स्कूल कालेजों में शिक्षकों की नियुक्ति कराने को लेकर शीघ्र कार्य करने का आग्रह किया गया है.
इसके अलावा पत्र में क्षेत्र के क्षतिग्रस्त स्कूल कालेज भवनों के पुनर्निर्माण, प्रत्येक न्याय पंचायत क्षेत्र में आधार कार्ड केंद्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान की साइट शीघ्र खुलवाने, पेंशन कैंप लगाने, सिंचाई नहरों का निर्माण व पुनर्निमाण करने, बालगंगा क्षेत्र में हैलीपैड का निर्माण, चमियाला बाजार में पार्किंग निर्माण, बेलख-बूढाकेदार-विनकखाल-घुतू-त्रिजुगीनारायण मोटर मार्ग का निर्माण, उत्तरकाशी-अंयारखाल, बूढ़ाकेदार-चमियाला व केमुंडखाल-चमियाला को आलवेदर से जोड़ने की मांग की गई है. प्रत्येक न्याय पंचायत क्षेत्र में खेल मैदान का निर्माण करने की भी मांग की गई है.