पौड़ी. दिनांक 02.10.2022 को कुछ राजनीतिक/गैर राजनैतिक संगठनों द्वारा कतिपय विषयों को लेकर किए गए उत्तराखण्ड बन्द के आह्नान पर पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है.
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्री यशवन्त सिंह चौहान (Senior Superintendent of Police, District Pauri Garhwal, Shri Yashwant Singh Chouhan) द्वारा जनपद के सभी अधिकारी/समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों की वीसी के माध्यम से गोष्टी की गयी. इसमें 02 अक्टूबर बंद के संबंध में निर्देशित किया गया. जिसके क्रम में आज दिनांक 01.10.2022 को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा स्थानीय जीप टैक्सी यूनियन/व्यापारियों के साथ बैठक की गयी. सभी गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि 02 अक्टूबर को बंद का आह्नान के सम्बन्ध में गोष्टी का आयोजन किया गया.
बैठक में इन बिंदुओं पर आमजनता से अपील की गई है.
- किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न हों
- बंद के दौरान किसी भी सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पंहुचाये
- शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें
- बंद में सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी और गलत और विधि विरूद्ध काम करने वालों के विरूद्ध कठोरतम, दण्डात्मक एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्री यशवन्त सिंह चौहान ने कहा कि सभी शांति व्यवस्था बनाये रखें.