मुंबई. इंडियन आइडल 2021 के विजेता पवनदीप राजन ने कल महाराष्ट्र के राजभवन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी जी को पहाड़ी गीत गाकर सुनाया। जिसे राज्यपाल एवं यहां उपस्थिति शिष्टमंडल ने ध्यान से सुना और पवनदीप के मधुर स्वर की तारीफ की।
इस दौरान इंडियन आइडल की उपविजेता अरुनिता कांजीलाल ने भी देशभक्ति से सम्बंधित गीत गाकर महाराष्ट्र के राजभवन का माहौल चंद मिनटों के लिये भक्ति मय बना दिया।
इस दौरान अरुनिता ने बंगाली गाना भी सुनाया। राज्यपाल जी ने अरुनिता से बंगाली भाषा में बात की।
बतादें कि महामहिम राज्यपाल जी की देश की कई भाषाओं पर अच्छी पकड़ है और वे सभी भाषाओं को बोलने में दक्ष हैं।
राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी से भेंट करने के दौरान दोनों प्रतिभाओं का महामहिम जी ने सम्मान भी किया।
श्री राज बिष्ट जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के राजभवन में गए इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन व उपविजेता अरुनिता कांजीलाल के साथ ही शिष्टमंडल में समाजसेवी चामुसिंह राणा जी, उद्योगपति जगदीश सामंत जी, कौथिग फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष व नमो मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुशील कुमार जोशी जी, कौथिग फाउंडेशन मुंबई के आर्गेनाइजर व युवा उद्यमी श्री मनोज भट्ट जी व सोनी टीवी समूह के अधिकारी मौजूद रहे।