मुंबई. उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम कर दिया. पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को इंडियन आइडल 12 का विनर घोषित होने के बाद उत्तराखंड में खुशी का माहौल है. इस शो में अरुणिता कांजीलाल शो की फर्स्ट रनरअप रहीं. पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं.
जैसे ही पवनदीप राजन का नाम विनर के रूप में हुआ उत्तराखंडवासी खुशी से झूम उठे. पवनदीप राजन ने इस प्रतियोगिता में दानिश खान (Danish Khan), शनमुखप्रिया (Shanmukhpriya), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), निहाल तोरो (Nihal Tauro), सयाली कांबले (sayali kamble) को पछाड़कर उत्तराखंडवासियों को यह खुशी का मौका दिया है.
इंडियन आइडल का फिनाले 12 घंटे से ज्यादा समय तक चला. इस दौरान शो में मुंबई के रहने वाले अनेक उत्तराखंडी प्रवासी पवनदीप राजन के हाथों में इंडियन आइडल 12 की ट्राफी देखने के साक्षी बने. इस अवसर पर पवनदीप राजन के माता पिता के साथ ही कौथिग फाउंडेशन मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार जोशी, उत्तराखंड खोज के नायक जगजीवन कन्याल, कौथिग फाउंडेशन मुंबई के महासचिव तरुण चौहान, कौथिग फाउंडेशन मुंबई के आर्गेनाइजर मनोज भट्ट आदि लोगों ने शिरकत की.
पवनदीप राजन की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सपूत पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने अपनी गायकी से IndianIdol2021 के मंच को जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। मैं अपनी एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। अग्रिम भविष्य हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं देता हूं।