पौड़ी. पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव में 10 मई तारीख को गाजियाबाद से लौटे व्यक्ति की होम क्वारंटाइन के दौरान 22 मई को मौत हो गई थी.जांच के बाद पता चला कि यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था. क्वारंटाइन में मृत व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव को सील कर दिया है और साथ ही पूरे पुलिस की टीम को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बता दें कोरोना संक्रमण का कहर पहाड़ों में लगातार जारी है, पौड़ी में आज कोरोना संक्रमण के कल 3 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद पौड़ी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या बढ़ गई.
क्वारंटीन सेंटरों को तीन भागों में बांटा
जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब पौड़ी जिले में क्वारंटीन सेंटरों को तीन भागों में बांट दिया है, यह क्वारंटाइन सेंटर ग्रीन जोन से आने वाले वाले प्रवासियों, ओरेंज जोन से आने वाले प्रवासियों और रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के लिए अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिस पर अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
पॉजिटिव पाए गए तीन सैम्पलों में दो महिलाएं हैं जो गुरुग्राम से मुख्यालय पौड़ी पहुंची थे, जबकि तीसरे व्यक्ति की मरने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव है,जो गाजियाबाद से अपने गांव पीपली पहुँचा था जांच के बाद उस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे जिले में कोरोना संक्रमण व्यक्तियों की संख्या 10 तक पहुंच गई है.
सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जब युवक की तबीयत पहले से खराब थी तो युवक को घर क्यों भेजा गया, पहले क्यों नहीं उसकी जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग की एक जरा सी लापरवाही के कारण आज पूरा गांव खतरे की जद में आ गया है यदि 10 मई को ही युवक की जांच कर ली जाती तो आज यह नोबत नहीं आती.