देहरादून. उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पेंशन धारकों को लॉकडाउन में दी बड़ी राहत दी है. राज्य के पेंशन धारकों को तीन महीने की पेंशन एक साथ दी जाएगी. पेंशनरों की पेंशन एक साथ आने से लॉकडाउन के समय में अपनी जरूरतें पूरी करने में गरीबों को मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने सभी पेंशन धारकों के लिए यह आदेश जारी किए हैं. राज्य में विधवा, वृद्धा, विकलांग, और किसान पेंशन के हैं करीब 7 लाख लाभार्थी हैं. सभी पेंशन धारकों के खातों में अप्रैल, मई और जून की पेंशन भेजने के सीएम ने जारी किए आदेश.