घनसाली। घनसाली क्षेत्र में मुसलाधार बारिश व बादल फटने से नगर पंचायत घनसाली के गिरगाव गदेरे पर, मुख्य बाजार घनसाली, घुत्तु मोटर मार्ग, घनसाली चमीयाला मोटर मार्ग पर भारी मलवा आने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है।
विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दोरा कर ग्रामीणों की समस्यों का समाधान का आश्वशन दिया है।
इस दौरान विधायक श्री शक्तिलाल शाह जी के साथ आपदाग्रस्त गांव पिपोला का भ्रमण करने हरीश उनियाल प्रधान हडियाना एवं प्रमोद बिष्ट सदस्य क्षेत्र पंचायत थार्ती नैलचामी भी साथ रहे।
दूसरी तरफ ग्राम पंचायत पिपोला, ग्राम पंचायत मल्याकोट नैलचामी में बादल फटने भारी तबाही हुई है। उपजिलाधिकारी घनसाली एफ.आर. चौहान ने संबंधित अधिकारियों के साथ घटना का निरीक्षण कर क्षति का जायजा लेकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है। ग्राम पंचायत पिपोला में डेड दर्जन से अधिक परिवारों के घर की दीवार, आँगन, शौचालय रास्ते, एवम तीन सो नाली कृषि व बागवानी भूमि क्षतिग्रस्त हुई है जूनियर हाई स्कूल का एक कमरा, चार पुलिया, छः पेयजल योजनाएं,छः हौज, पेयजल स्रोत, एक किमी ग्रामीण रास्ता, एक टिन सेड, सिचाई नहर व गुल् क्षतिग्रस्त हुई है।
ग्राम पंचायत मल्याकोट में सिल पुण्डोली में पचास नाली कृषि भूमि , गुल व सिचाई नहर, पेयजल स्रोत, दो पुलिया, दो पेयजल योजनाएं, जगह ग्रामीण रास्ते क्षतिग्रस्त है प्रधान यशवंत सिंह गुसाईं, प्रधान पिपोला आशा देवी ने ग्रामीणों की समस्यों का समाधान कर राहत देने की मांग की है।
मुसलधार बारिश व अति वृष्टि से सभी मोटर मार्ग व गॉव प्रभावित हुए है एक तरफ कोरोना महामारी दूसरी तरफ प्रकृति की मार से आमजन जीवन के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। शासन प्रशासन ने सभी से कोविड कोविड नियमो का पालन करने तथा धेर्य रखने को कहा है।