घनसाली. आज अपने जिला पंचायत क्षेत्र स्वास्थ्य केंद्र पंजा के अंतर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत् वृक्षारोपण किया. वन संरक्षण एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए यह पहल वन विभाग के द्वारा की जा रही है. वन महोत्सव एवं हरेला कार्यक्रम व वृक्षारोपण के तहत जिला पंचायत क्षेत्र भिलंग पट्टी में वन विभाग द्वारा 30000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो आने वाले समय व स्वच्छ वातावरण के लिए अहम कदम है.
युवा नेता एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि भजन रावत ने सभी लोगों को अपील की कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सभी को वन विभाग की इन पहलों से जुड़कर वृक्षारोपण में सहयोग करने के साथ-साथ हर गांव घर में वृक्ष लगाने के लिए जागरूक भी करे.
इस अवसर जिला पंचायत प्रतिनिधि भजन रावत, ग्राम प्रधान कोमल देवी, शोकिन भण्डारी, मोहन राणा, उप वन क्षेत्रीय अधिकारी सुरेंद्र दत्त उनियाल, बासुदेव उनियाल जी, सुरजन पंवार, विक्रम कैंतुरा, राजेन्द्र शहा, लाल सिंह राणा, संजय डोभाल, लक्ष्मी प्रसाद, महावीर पंवार, अजीत आदि ने वृक्षारोपण किया.