घनसाली. जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा जिला पर्यावरण कार्ययोजना की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुरूप जनपद के समस्त ग्रामीण व शहरी, नगर निकाय क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में जनसहभागिता से वृहद् प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है.
नगर को स्वच्छ रखने और पर्यापरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन (single use plastic elimination) का अभियान नगर पंचायत घनसाली में भी जोरशोर से चलाया गया है. नगर पंचायत घनसाली (Nagar Panchayat Ghansali) में सभासदों व सामाजिक प्रतिनिधियों की जनसहभागिता से प्लास्टिक कचरा साफ करने की मुहिम बुधवार को अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा (Executive Officer Sushil Bahuguna) व नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवाण (Nagar Panchayat President Shankar Pal Sajwan) के नेतृत्व में चलाई गई.
नगर पंचायत घनसाली में प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत घनसाली बाजार (Ghansali Market) में सफाई अभियान चला कर सिंगल यूज प्लास्टिक व अन्य कूड़ा इकट्ठा किया गया और बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का जन जागरूकता संदेश दिया गया. इस दौरान सभासद यशपाल सिंह, शूरवीर सिंह, सूरजीत सिंह, गंगासिंह एवं घनसाली नगर निकाय के समस्त कर्मी एवं क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे.