मुंबई. अगर आप किसी रिश्तेदार को छोड़ने रेलवे स्टेशन जा रहे है तो प्लेटफार्म टिकट के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. आज तक आप जो टिकट 10 रुपए में लेते थे वह अब 50 रुपए में मिलेगा. यह कदम रेलवे ने कोरोना वायरस फैलने के खतरे को कम करने और प्लेटफार्म पर भीड़ को कम करने के लिए उठाया है.
इसी क्रम में पश्चिम रेलवे द्वारा भी इस खतरनाक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हरसम्भव ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. पश्चिम रेलवे द्वारा रेल परिसरों में इस महामारी के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से किये जा रहे कारगर उपायों के क्रम में यात्रियों की भीड़ के बेहतर प्रबंधन के लिए विभिन्न बड़े स्टेशनों पर 17 मार्च, 2020 से प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है.
यह निर्णय इन स्टेशनों पर स्थित प्लेटफॉर्मों और पैदल ऊपरी पुलों सहित सम्पूर्ण रेल परिसर में यात्रियों के आवागमन को सीमित किये जाने के उद्देश्य से लिया गया है. इस निर्णय के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के कुल 26 बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर को वर्तमान 10 रु. से बढ़ाकर 50 रु. करने का अहम फैसला लिया गया है.
इन 26 स्टेशनों में सूरत, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, उधना, मुंबई सेंट्रल, वापी, दादर, वलसाड, नवसारी, अंधेरी, वसई रोड, बोईसर, नंदुरबार, बिलीमोरा, अमलनेर, विरार, पालघर, बांद्रा, भायंदर, दहानु रोड, गोरेगाँव, नालासोपारा, व्यारा, डोंडाइचा, चर्चगेट और मालाड शामिल हैं. इनके अलावा मुंबई मंडल के अंतर्गत स्थित अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इसी प्रकार के पश्चिम रेलवे के अन्य मंडलों में भी चुनिंदा स्टेशनों पर बेहतर भीड़ प्रबंधन के कारगर उपाय के तौर पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरें वर्तमान 10 रु. से 50 रु. करने का निर्णय लिया गया है.