दिल्ली. कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 24 अप्रैल को देश की ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे. इस अवसर पर वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे. पंचायती राज मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है. इसके साथ ही लाकडाउन के दौरान 27 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेस से बातचीत करेंगे. इसके बाद तय होगा कि देश में 3 मई के बाद लाकडाउन हटेगा या रहेगा.
PM Modi shall be launching of unified e-GramSwaraj Portal&Mobile App on the occasion. The portal is an initiative of Panchayati Raj Ministry which will provide Gram Panchayats with a single interface to prepare&implement Gram Panchayat Development Plan: Panchayati Raj Ministry https://t.co/qcUSIgkxfD
— ANI (@ANI) April 22, 2020