दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की परिस्थितियां कुछ अलग हैं और देश में जारी कोरोना संकट के चलते आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशवासियों से संबोधन करना पड़ रहा है. हालांकि सामूहिक प्रयासों से देश इस विपदा से निकल सकेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध ने भारत की संस्कृति और इस महान परंपरा को बहुत समृद्ध किया है. बुद्ध एक ऐसा विचार हैं जो प्रत्येक मानव के हृदय में धड़कते हैं. बुद्ध त्याग और तपस्या की सीमा हैं, बुद्ध वो हैं जो स्वंय को तपाकर, खपाकर, खुद को न्यौछावर करके पूरी दुनिया में आनंद फैलाने के लिए समर्पित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए 4 सत्य यानि दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव और जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना, ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश वासियों को दी बधाई व शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने भी बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भगवान बुद्ध की प्रेम, करुणा, सहिष्णुता एवं सामाजिक समरसता की गहन शिक्षाओं की प्रासंगिकता वर्तमान परिवेश में और बढ़ गई है. भगवान बुद्ध के संदेश हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. उनके सिद्धांत हमें देश की प्रगति, शांति एवं समृद्धि के लिए एकजुट होकर कार्य करने की भी प्रेरणा देते हैं.
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को इस पावन पर्व की शुभकामना देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि गौतम बुद्ध के आदर्श एवं महान विचार समाज में शांति खुशहाली को बढ़ावा देने में मददगार होने के साथ ही समाज को नई दिशा देते हुए हम सबका मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे.