दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाकडाउन 4.0 का ऐलान करते हुए कहा कि राज्यों से जो सुझाव मिल रहे हैं उसकी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी. यह लाकडाउन 3.0 का आखिरी सप्ताह चल रहा है. और 18 मई से लाकडाउन 4.0 नए नियमों के साथ आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को पांचवी बार संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले कहा कि कोरोना से जिन लोगों ने अपने करीबी खोए हैं मैं उन्हें नमन करता हूं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि हमने ऐसा संकट न देखा है न सुना है
- यह संकट मानव जाति के लिए अकल्पनीय है
- हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है
- जब करोनो की शुरुआत हुई थी तब भारत में एक भी किट व n 95 मास्क नहीं बनते थे, लेकिन
- अब भारत में हर दिन दो लाख पीपीई किट और दो लाख n 95 मास्क बन रहे हैं
- देश ने आपदा को अवसर में बदला
- भारत के कार्यो का प्रभाव विश्वकल्याण पर पड़ता ही है
- मानव जाति के कल्याण के भारत सबसे अच्छा देश
- भारत जब सोने की चिड़या था तब भी विश्वकल्याण की ही राह पर था
- हम अपनी क्वालिटी और अच्छी बनाएंगे, सप्लाई चैन और सुदृढ़ बनाएंगे
- हमने कच्छ भूकंप के दिन देखे हैं, लेकिन हम उस घटना से उठे और आगे बढ़ी
- आत्मनिर्भर भारत ही हमारी ताकत
- आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करेंगे
- विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान
- यह ऐलान सभी वर्गो के लिए वित्त मंत्री रोज करेंगी
- 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान
- मजदूरों को आर्थिक बल देने वाला पैकेज
- आत्मनिर्भर भारत आत्मबल और आत्मविश्वास से ही संभव
- ग्लोबल सप्लाई चैन को मजबूत करेंगे
- GDP का 10 प्रतिशत है यह पैकेज
- आत्मनिर्भर भारत के लिए हर भारतवासी को लोकल प्राडक्ट खरीदने हैं
- लाकडाउन 4.0 की जानकारी 18 मई से पहले
- नए नियमों के साथ आएगा लाकडाउन 4.0
- बचेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे