दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के मामले में अब और सर्तकता बरतने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात ऐसे समय में कही जब लॉकडाउन 4 का आज आखिरी दिन है. साथ ही कल देश को अनलॉक करने की दिशा में गाइडलाइन जारी की है और 8 जून से देश की बंद पड़ी गतिविधियों को खोलने की शुरुआत होनी है. वहीं आज देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 1,83,143 पर पहुंच चुकी है.
प्रधानमंत्री जी की मन की बात में कही यह बातें…………………
- देशवासियों को नमस्कार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार बहुत कुछ खुल चुका है, धीरे धीरे सबकुछ खुल रहा है.
- अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुला
- अब ज्यादा सावधानी की जरूरत
- सेवा करने वाले सकारात्मक होते हैं
- पंजाब में एक दिव्यांग राजू ने 100 परिवारों को राशन व मास्क भी बांटे
- गांव में हमारी मां और बेटियां मास्क आदि बना रही हैं
- सेवाभाव से मदद कर रही सभी सेवाभावी संस्थाओं की प्रशंसा
- इनोवेटिव कार्य करने वाले साथियों का कार्य तारीफ के काबिल
- कोरोना की दवा पर देश की ही नहीं दुनिया की भी भारत पर नजर
- संकट की सबसे बड़ी चोट श्रमिक, गरीब पर पड़ी, हम सब मिलकर उनकी पीड़ा कम करने के प्रयास में हैं
- लाखों श्रमिकों को सुरक्षित ले जाने में लगे रेलवे कर्मचारियों को नमन, वे भी असली कोरोना वारियर्स हैं.
- गांवों में रोजगार स्वरोजगार की संभावनाएं आत्मनिर्भर भारत की और कदम
- आत्मनिर्भर भारत को लेकर अब मंथन शुरू हो गया है
- बहुत सी जगह लोगों ने लोकल प्राडक्ट की लिस्टिंग शुरू कर दी है
- कोरोना संकट के दौर में अनेक नेताओं से बात हुई उनकी सबसे ज्यादा रुचि योग और आयुर्वेद के बारे में थी
- जिन्होंने कभी योग किया ही नहीं था, वे भी योगा से जुड़ रहे हैं
- योग में प्राणायाम के कई प्रयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हैं
- आयुष्मान भारत योजना से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिली
- गरीब बीमारी की चिंता में रहते हैं, इसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से गरीब का फ्री इलाज हो रहा है
- आयुष्मान भारत योजना में पोर्टिबिलिटी की भी सुविधा
- देश के किसी भी भाग में इलाज करने की सुविधा
- मणिपुर में 6 साल के बच्चे को भी आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज हुआ
- आयुष्मान भारत योजना से गरीबों के इलाज का जो पुण्य मिला उसका असली हकदार ईमानदार टैक्स पेयर ही है
- पूर्वी भारत के तूफान का भी जिक्र
- टिड्डी दल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि फसलों को बचाने के लिए किसानों की मदद पर भी कार्य हो रहा है
- वारिश के पानी को बचाना है, पानी को संरक्षण करना होगा
- पर्यावरण दिवस पर कुछ पेड़ जरूर लगाएं
- कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी भी गंभीर
- मास्क, हाथ धोने आदि का कार्य करना है
- अब और सर्तक रहने की जरूरत
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार की सफलताओं की बात करें जो सरकार ने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में तीन तलाक बिल, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा, 10 बड़े बैंकों का विलय और नागरिकता संशोधन कानून लागू करने जैसे कड़े कदम उठाए हैं. वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए भी पूरा विश्व भारत द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की और देख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 26 अप्रैल को ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया था.