दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं नहीं देखता है, इसलिए एकता और भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने से पहले जाति, धर्म, रंग, जाति, पंथ, भाषा या सीमाओं को नहीं देखता है. इसके बाद हमारी प्रतिक्रिया और आचरण को एकता और भाईचारे के लिए प्रधानता प्रदान करनी चाहिए। हम इसमें एक साथ हैं. बतादें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16000 के पार हो गई है. 16116 कोरोना केसों के साथ 519 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 2302 लोग ठीक हुए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा. मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है. हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न पहुंचाते तो क्या होता.
The next big ideas from India should find global relevance and application. They should have the ability to drive a positive change not merely for India but for the entire humankind: Prime Minister Narendra Modi. #COVID19 https://t.co/X5J3P3oyuJ
— ANI (@ANI) April 19, 2020