देहरादून. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण को लेकर बैठक की. प्रधानमंत्रीजी ने बताया कि भारत में कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. टीका उपलब्ध होते ही उसे सबसे पहले फ्रंटलाइन वारियर्स को लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Singh Rawat) जी ने प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया कि जनवरी से अप्रैल 2021 तक हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होना है. जिसमें भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल एवं हेल्थ वर्कर काम करेंगे. राज्य को वैक्सीन की उपलब्धता के लिए हरिद्वार कुंभ को भी ध्यान में रखना जरूरी है.
बैठक में यह बोले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना पर नियंत्रण हुआ है, लेकिन अभी भी पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है.हम आपदा के संमंदर से किनारे तक आ गये हैं, यह ध्यान रहे कि अब कोई भी लापरवाही न रहे.कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान लगातार चलाये जाय.हमें पॉजिटिविटी रेट को 05 प्रतिशत से कम रखना होगा और आरटीपीसीआर टेस्ट पर विशेष ध्यान देना होगा. कोविड वैक्सीन की दिशा में विशेषज्ञों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
वैक्सीन कब तक उपलब्ध होती है और शुरूआती चरण में कितनी उपलब्ध होती है. इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. वैक्सीन सभी को लगवाई जायेगी, लेकिन इसके लिए शुरूआती चरण में प्राथमिकताएं क्या होंगी. राज्य सरकारें भी इस पर अपना सुझाव जरूर दें. वैक्सिनेसन के लिए राज्यों द्वारा कोल्ड चेन स्टोरेज और विभिन्न मापदण्डों के आधार पर व्यवस्थाएं कर ली जाय. इसके लिए राज्य सरकारों द्वारा स्टेट लेबल पर एक स्टियरिंग कमेटी और स्टेट, डिस्ट्रिक व ब्लॉक लेबल पर टास्क फोर्स के गठन किया जाय.इन कमेटियों की रेगुलर बैठक व ट्रेनिंग मॉनिटरिंग हो.