देहरादून. उत्तराखंड की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर कार्य कर रही उत्तराखंड सरकार ने पुलिस विभाग से जुड़े कार्यों के लिए जनता की सुविधा के लिए राज्य में ई-एफआईआर (e-FIR) सेवा का शुभारंभ किया है.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित सभागार में उत्तराखण्ड पुलिस एप तथा ई-एफआईआर सेवा का शुभारम्भ किया. यह नया पुलिस एप उत्तराखण्ड पुलिस (police app uttarakhand police) की 5 विभिन्न ऑनलाइन सेवा का एकीकरण कर तैयार किया गया है.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पुलिस एप के माध्यम से जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह सरलीकरण, समाधान व निस्तारण के मंत्र के साथ जन सेवा के लिए किया गया बेहतर प्रयास एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्मार्ट पुलिसिंग के विचार को धरातल पर उतारने की पहल है.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाने तथा चारधाम के साथ ही नये पर्यटन गंतव्यों को बढ़ावा देने की भी इसके माध्यम से प्रभावी व्यवस्था हो. आम जनता की सुविधा के लिये पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी अपनी ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से प्रयास किये जाने चाहिए. जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए.
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
प्रदेश की जनता को मिलेंगी यह सुविधाएं
- अब घर बैठे दर्ज करा सकेंगे ई-एफआईआर (e-FIR).
- उत्तराखण्ड में अब घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी.
- “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आम-जनता के लिये संचालित की जा रही सभी ऑनलाईन एप्प की सुविधाओं को एक साथ एकीकरण किया गया है.
- गौरा शाक्ति (महिलाओं की सुरक्षा के लिए)
- ट्रैफिक आई (यातायात नियमों के उल्लघंन की जानकारी देने के लिए)
- पब्लिक आई (नियमों के उल्लंघन और अपराध से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए)
- मेरी यात्रा (उत्तराखण्ड चार धाम और पर्यटन से सम्बन्धित जानकारी हेतु)
- लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड (नशे से बचाव व उससे सम्बधित जानकारी)
- अब इन सभी एप्प की सुविधाएं एक ही जगह उत्तराखण्ड पुलिस एप्प पर मिलेंगी.
- उत्तराखण्ड पुलिस एप्प में इमेरजेन्सी नम्बर डायल 112 व साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करने हेतु साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 को भी जोड़ा गया है.