मुंबई. कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए उत्तराखंड सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. राज्य में कोरोना को हराने और उपचार में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए भी सरकार सुरक्षा संबंधी किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने में जुटी है. सरकार की इन्हीं कोशिशों के तहत आज मुंबई से 500 पीपीई किट उत्तराखंड के लिए रवाना किए गए.
उत्तराखंड भवन नवीमुंबई के आयुक्त ( निवासी व निवेश) श्री सचिन कुर्वे (आईएएस) के मार्गदर्शन में देश की प्रतिष्ठत कंपनी टाटा द्वारा बनाए गए 500 पीपीई किट उत्तराखंड डीजी स्वास्थ्य को भेजे गए.
मुंबई ये यह किट आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे जी के मार्गदर्शन में श्री चंद्रशेखर लिंगवाल ने बोरीवली से रवाना किए. इन किटों के उत्तराखंड पहुंच जाने के बाद कोरोना की जांच, उपचार आदि में लगे डाक्टरों, नर्स व अन्य स्टाफ को संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी.
राज्य में कोरोना के बचाव और रोकथाम के लिए राज्य सरकार के सभी कर्मचारी जुटे हुए हैं और उत्तराखंड भवन नवीमुंबई के प्रबंधन अधिकारी श्री ओपी बडोनी, प्रबंधन अधिकारी चंद्रशेखर लिंगवाल कोरोना के संकट में मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडियों के संकटों को कम करने लगातार सरकार की योजनाओं से लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं.