दिल्ली. इन दिनों रातोंरात देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लाल प्रदीप (Pradeep Mehra) की कहानी हर किसी की जुबानी है. यह उत्तराखंड के लिए तब और भी खास है, जब चुनाव के बाद कई युवा अपने अपने नेताओं को मंत्री पद पर सेट होने और नई सरकार के कामकाज शुरू होने के इंतजार में हैं और कहीं जुगाड़ से फिट होने के लिए नेता मंत्रियों की हजारों किमी परिक्रमा करके उम्र खफा लेंगे.
ऐसे में ठीक इस वक्त प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) का वीडियो वायरल हुआ है जो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के युवाओं को यह राह दिखा रहा है कि जीवन में मंजिल पाने के लिए मेहनत के अलावा कोई शार्टकट नहीं है. आर्मी में जाने के लिए रोज 10 किलोमीटर की दौड़ लगा रहा प्रदीप मेहरा का वीडियो फिल्म निर्माता विनोद कापरी (Vinod Kapri) जी द्वारा शूट किया गया है, जो रातोंरात वायरल हो गया है.
This is PURE GOLD❤️❤️
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया
मैंने सोचा
किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिएबार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया
वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️😊 pic.twitter.com/kjBcLS5CQu
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 20, 2022
वीडियो में प्रदीप नोएडा में एक कंपनी में जॉब करता है और जहां जॉब करता है वहां से अपने कमरे तक दौड़ते हुए जाता है, जिसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर है. फिल्म निर्माता विनोद कापरी (Vinod Kapri) जी ने उसे दौड़ते हुए देखकर उसकी मदद हेतु उससे बातचीत की, तब उन्हें प्रदीप ने बताया कि वो आर्मी की तैयारी हेतु दौड़ रहा है, क्योंकि उसको दौड़ने के लिए समय नहीं मिल पाता है, इसलिए वह उस समय का उपयोग कर रहा है. यह वीडियो जिसने देखा प्रदीप की तारीफ के साथ ही उत्तराखंडियों के जज्बे और मेहनत पर गर्व कर रहा है. यह वीडियो बता रहा है कि सफलता पाने के लिए हौसला होना जरूरी है. मुझे प्रदीप में हौसला, जुनून, सकारात्मक विचार, आत्मविश्वास सब नजर आ रहा है.