देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्मित होने वाली सड़कों के निर्माण के लिये कुल ₹18 करोड़ 36 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर अंतर्गत गंगसार गांव मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु ₹3.60 करोड़, विधानसभा विकासनगर अंतर्गत बाबूगढ़-नवाबगढ़-जीवनगढ़ एवं डाकपत्थर क्षेत्र के आंतरिक मार्गों एवं नाली निर्माण के लिए ₹2.37 करोड़, विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में ज्योली-बसर-खूँट मोटर मार्ग से बसगॉव-दडमाण मोटर मार्ग पर 18 मी स्पान सिंगल लेन सेतु निर्माण हेतु ₹1.66 करोड़, सहसपुर के ग्राम सभा अटक फार्म में हिमालयन स्कूल तक सड़क निर्माण हेतु ₹1.46 करोड़, चकराता के विकासखंड कालसी में गडोग-डियूडीलानी मोटर मार्ग निर्माण हेतु ₹1.19 करोड़, जौलजीवी-बगड़ीहाट-तीतरी-रणुआ-अमतड़ी मोटर मार्ग सुधारीकरण हेतु ₹1.24 करोड़, लक्सर अंतर्गत ग्राम सीदडू में पथरी पुल होते हुए ग्राम स्थल बुजुर्ग तक सड़क पुनर्निर्माण हेतु ₹1.16 करोड़, थराली के विकासखण्ड देवाल में मानमती-चेटिंग -हरमल-झलिया मोटर मार्ग निर्माण हेतु ₹1.12 करोड़ और लालकुआं अंतर्गत हल्दूचौड़-परमा मोटर मार्ग सुधारीकरण हेतु ₹96.69 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसी प्रकार प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में सूलियाधार हडकी मोटर मार्ग के डौन्डा नामे तोक से चौराखेत तक मोटर मार्ग नवीनीकरण हेतु ₹87.66 लाख, थराली क्षेत्र के अंतर्गत आन्तरिक मार्गों के सुधारीकरण हेतु ₹69.88 लाख, सितारगंज में एनएच 125 से ग्राम बघौरी की ओर मार्ग सुधारीकरण हेतु ₹69.71 लाख, प्रतापनगर क्षेत्र में राजखेत घनसाली मोटर मार्ग से म्यूड़ा मय ललवाली मोटर मार्ग के नवीनीकरण हेतु ₹57.07 लाख, धर्मपुर अन्तर्गत रेसकोर्स में दक्षिण वार्ड में आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण हेतु ₹55.69 लाख, विधानसभा गैरसैंण में झूलापुल निर्माण हेतु ₹6.30 लाख, मसूरी अन्तर्गत सहस्त्रधारा रोड़ से कण्डोली-कैनाल रोड़ को जाने वाले मार्ग पर मन्दाकिनी विहार में ब्रहमावाला खाले के ऊपर 15 मी. स्पान डब्ल लेन सेतु निर्माण हेतु प्रथम चरण के लिये ₹2.78 लाख और विधानसभा खटीमा के मोहम्मदपुर भुड़िया मोटर मार्ग एवं खटीमा-पीलीभीत में बनगांव से खकरा नदी तक मार्ग के डामरीकरण हेतु 1.78 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।