देहरादून. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya)ने सोमवार को देहरादून में युवा कल्याण विभाग के सचिव, निदेशक व अन्य विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में पीआरडी जवानों को 300 दिन का रोजगार, चार माह का रुका हुआ मानदेय, मातृत्व अवकाश सहित कई विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई.
बैठक में पीआरडी जवानों के चार माह का रुका हुआ मानदेय इसी सप्ताह दिया जायेगा, जिसमें चारधाम यात्रा में कार्य किये जवानों का मानदेय जो की 14 करोड़ 59 लाख के लगभग है. साथ ही एसडीआरएफ में काम किये जवानों का लगभग 31 लाख 11 हजार का मानदेय है.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल इसका शासनादेश जारी करें और भविष्य में सभी विभाग कार्य कर रहे पीआरडी जवानों के मानदेय के लिए बजट का निर्धारण करें. मंत्री रेखा आर्य ने पीआरडी जवानों को अन्य विभागों में समायोजित करते हुए उन्हें बेरोजगार जवानों के लिए रोजगार के नये रास्ते तलाशने के प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने एक्ट में संशोधन करने और प्रस्ताव बनाने को लेकर भी अधिकारियो को निर्देश दिए कि ताकि पीआरडी जवानों को किस प्रकार से पेंशन मिले, गर्भवती महिलाओं को मातृत्व अवकाश मिले.
इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री अभिनव कुमार जी, उप सचिव गृह श्री अखिलेश मिश्रा जी, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण श्री जितेन्द्र सोनकर जी, जॉइंट डायरेक्टर युवा कल्याण श्री अजय अग्रवाल जी, उप निदेशक युवा कल्याण श्री शक्ति सिंह जी, प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद मंन्द्रवाल जी,संदीप उपाध्याय जी, दिनेश प्रसाद जी सहित समस्त जनपदों के प्रांतीय रक्षक दल संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.