टिहरी. जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार (District Magistrate Tehri Garhwal Dr. Saurabh Gaharwar) की अध्यक्षता एवं विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय (MLA Tehri Kishore Upadhyay) की उपस्थिति में कल सोमवार को देर सांय जिला सभागार में टिहरी महोत्सव (Tehri Festival) के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में महोत्सव आयोजन की तिथि, स्थान, प्रतिस्पर्धाएं, थींम, प्रतीक चिन्ह, टैग लाइन आदि के संबंध में चर्चा की गई.
महोत्सव की थींम ग्लोबल वर्मिंग, पर्यावरण सुरक्षा, सतत् विकास विषय पर प्रस्तावित करने का सुझाव
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने टिहरी महोत्सव में संस्कृति, साहित्य, पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, पलायन रोकथाम आदि पर कार्यशालाएं, गोष्ठी आदि प्रतिस्पर्धाएं करवाने का सुझाव दिया गया. साथ ही महोत्सव की थींम ग्लोबल वर्मिंग, पर्यावरण सुरक्षा, सतत् विकास विषय पर प्रस्तावित करने तथा एक इवेंट होली पर भी रखने का सुझाव दिया गया.
जिलाधिकारी ने सीडीओ को निर्देशित किया कि टिहरी महोत्सव के प्रतीक चिन्ह डिजाइन करने तथा टैग लाइन को लेकर जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारियों से सुझाव मांग लें. कहा कि सटीक एवं बेहतर सुझाव उपलब्ध कराने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टिहरी महोत्सव के उद्घाटन से लेकर समापन तक के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर 10 दिन के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध करायें. बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, साहासिक खेल विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.