हरिद्वार. सोमवार को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद (President Shri Ram Nath Kovind) अखिल विश्व गायत्री परिवार (gayatri pariwar) के मुख्यालय शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में देव संस्कृति विश्वविद्यालय (Dev Sanskriti University) एवं शांतिकुंज (Shanti Kunj) पहुंचे. प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, कुलपति श्री शरद पारधी, कुलसचिव श्री बलदाउ देवांगन ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने देसंविवि के प्रांगण में स्मृति स्वरूप रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया.
राष्ट्रपति ने प्रज्ञेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. यहां विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक वैदिक मंत्रोच्चारण कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई.राष्ट्रपति ने भारत एवं बाल्टिक देशों के संबंधों की मधुरता एवं मजबूती बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित एशिया का प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र का अवलोकन करते हुए इसके माध्यम से किये जा रहे प्रयासों और अनुसंधानों की प्रशंसा की.
राष्ट्रपति इसके बाद गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे. शांतिकुंज में उन्होंने युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य (Pt. Shriram Sharma Acharya) एवं माता भगवती देवी शर्मा जी के पवित्र पावन कक्ष का दर्शन किया जहां आचार्य श्री ने विश्वमानवता के लिए साधना एवं साहित्य सृजन का महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न किया था. उन्होंने युगऋषि द्वारा 1926 से प्रज्जवलित अखण्ड दीपक के दर्शन किए, यह अखण्ड दीपक गायत्री परिजनों के श्रद्धा का केन्द्र है. इस अवसर पर राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह (Governor Shri Gurmeet Singh) एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत मौजूद रहे.