मुंबई. मुंबई के शिवाजी पार्क में बुधवार को हुई शिवसेना की दशहरा रैली के दौरान शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उत्तराखंड में हुई अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी और संघ पर तीखा प्रहार किया.
शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख के विजयादशमी संबोधन में देश में महिला शक्ति की बात पर चुटकी ली. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस बात का अभिनंदन करता हूं, लेकिन सवाल किया कि हाल ही में उत्तराखंड में अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) युवती की हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे जिसका नाम आया, वह बीजेपी नेता का पुत्र है. ऐसे में कैसे संघ व भाजपा देश में स्त्री शक्ति की बात करती है.
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर जहां उत्तराखंड में लोग आक्रोशित हैं, वहीं देश भर में विपक्षी पार्टियों ने भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भी दक्षिण भारत की सड़कों पर अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग कर अंकिता के लिए न्याय की गुहार लगाई गई थी. कल बुधवार को विजयादशमी पर हुई शिवसेना की दशहरा रैली में संत भूमि महाराष्ट्र की धरती यानी शिवाजी पार्क से भी अंकिता की हत्या को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा और संघ के सिर्फ भाषणों में महिला शक्ति की बात पर जमकर प्रहार किया और अंकिता को न्याय दिलाने की बात कही.
बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के वंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी. जिसमें उत्तराखंड भाजपा के नेता के पुत्र पुलकित आर्य का नाम सामने आया और उत्तराखंड सरकार व पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को तत्काल अरेस्ट किया. सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है और प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों की गहनाता से जांच की जा रही है.