टिहरी. भारत रत्न पं. गोविन्द वल्लभ पंत (Bharat Ratna Pt. Govind Vallabh Pant) जी की जयन्ती को आज जनपद में ‘गौरव दिवस’ के रूप में मनाया गया. शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालयों, विद्यालयों में भारत रत्न पं. गोविन्द वल्लभ पंत जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) द्वारा भारत रत्न पं. गोविन्द वल्लभ पंत जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी.
जिलाधिकारी ने पं. गोविन्द वल्लभ पंत जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, देशभक्त एवं कुशल प्रशासक बताया. पं. गोविन्द वल्लभ पंत जी के लिए देश और कर्तव्य सर्वोपरि रहा. कहा कि हम सबको उनकी कर्तव्यपरायणता से प्रेरणा लेकर देशहित में सोचकर अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों को कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आनन्दी लाल, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट सहित जिला कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे.