नैनीताल. कुमाऊं विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने आज विश्वविद्यालय में किया कार्यभार ग्रहण. प्रो.जोशी कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 29वें कुलपति होंगे. कुलपति प्रो. जोशी कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं. कुलपति जोशी ने वि.वि. में ऑनलाइन कक्षाएं बेतहर तरीके से संचालित करने एवं परीक्षाओं की व्यवस्था को ठीक करने को अपनी प्राथमिकता बताया. गांव के सरकारी स्कूल से बोस्टन एमआईटी जैसे विश्व के जाने माने शिक्षण संस्थान तक उनका ऐकेडमिक कैरियर काफी प्रेरणादायक रहा है.
अल्मोड़ा की सोमेश्वर तहसील के ग्राम पंचायत धौलरा निवासी हैं प्रो. एन.के. जोशी. गांव के सरकारी स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलरा- टोटाशिलिंग से की प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण. मिशन स्कूल रानीखेत से 9वीं व इण्टर की पढ़ाई रुड़की से की. सहारनपुर से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद स्नातकोत्तर की पढ़ाई उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी से पूरी की. कुलपति प्रो. जोशी की यह उपलब्धि कुमाऊँ के लिए है एक गौरव का क्षण.