घनसाली। उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्षों, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की कुर्सी राज्य सरकार ने प्रशासक के रूप में आगामी आदेश तक सुरक्षित कर दी है। लेकिन टिहरी जनपद के राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी में छात्र-छात्राओं के लिए एक टूटी-फूटी कुर्सी भी उपलब्ध नहीं है। बच्चों को भारी ठंड में भी जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। यह कॉलेज उत्तराखंड सरकार के कागजों में मॉडल विद्यालय के रूप में दर्ज है। यह विद्यालय उत्तराखंड निर्माण के पुरोधा इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली में है। इसके बावजूद यहां न कोई जनप्रतिनिधि बच्चों की समस्या पर ध्यान दे रहे हैं, न ही शिक्षा विभाग।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं के हितों में आवाज उठाने वाले राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी के शिक्षक- अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह घनाता ने बताया कि वे कई बार इस बारे में स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह को अवगत करा चुके हैं, लेकिन वे हर बार यह कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं कि 70 सेट स्वीकृत किए गए हैं।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष आहत, परीक्षा में टेंट हाउस की कुर्सियां बच्चों के लिए लगाएंगे
जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग की इस बेरूखी से आहत अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह घनाता ने बताया कि यहां के जनप्रतिनिधियों से बार-बार अनुरोध के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा अब यदि बोर्ड की परीक्षाओं तक भी कॉलेज में फर्नीचर की व्यवस्था नहीं होती तो वे अभिभावक संघ का अध्यक्ष होने के नाते बच्चों को भारी ठंड से बचाने के लिए इस बार बोर्ड की परीक्षा में अपने टेंट हाउस की कुर्सियां कालेज में बच्चों के लिए लगाएंगे। बता दें कि राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी में करीब 400 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस कॉलेज के गेट के 20 कदम पर घनसाली ब्लॉक की प्रमुख का घर है। वहीं इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध जिला सदन में जनता ने भेजे थे।
कुर्सियों की कमी पर विधायक ने अनविज्ञता जताई, कहा कम पड़ गई होंगी और दूंगा
वहीं स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह से जब इस बारे में फोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने कुर्सियों की कमी पर अनविज्ञता जताई और कहा कि कम पड़ गई होंगी। अगर कम पड़ गई हैं तो और कुर्सियां दे देंगे। विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि मैं पहले भी कालेज को बहुत दे चुका हूं और भी जरूरत होगी तो दे देंगे। जब विधायक शाह से यह पूछा गया कि कितने दिन में कुर्सियां पहुंच जाएंगी, तो उन्होंने कोई निश्चित समय देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए।