पुणे. पुणे से उत्तराखंड जाने वालों के लिए सरकार की ओर से खुश खबरी आ गई है. अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से पहली ट्रेन पुणे से ही दो दिनों के भीतर उत्तराखंड के लिए रवाना होगी. उसके बाद मुंबई से भी ट्रेन उत्तराखंड के लिए रवाना होगी. पुणे से जो फंसे लोग उत्तराखंड जाना चाहते हैं वे शीघ्र ही अपना रजिस्ट्रेशन व सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें और आज या कल दो दिन के भीतर ही सारी मेडिकल आदि की फारमल्टीज पूरी कर लें. जिन लोगों ने उत्तराखंड सरकार की लिंक पर रजिस्ट्रेशन किया था वह भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन और महाराष्ट्र सरकार की अनुमति के लिए निर्धारित मेडिकल आदि की प्रक्रिया पूरी कर लें.
अभी शाम 8 बजे की नई अपडेट………………….
आपको अपडेट करा दें कि जिन लोगों ने सरकार की लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराया था आज शाम 4 बजे से पुणे में उन लोगों के माबाइल पर नीचे लिखा मैसेज भी आया-
आपके द्वारा पुणे से उत्तराखंड आने हेतु आवेदन किया गया है। आप के लिए एक महत्वपूर्ण निर्देश है कि आप सभी यात्रीगण तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर अपना पंजीकरण कराइए पुणे पोलिस आपका पंजीकरण कराकर मेडिकल कराएंगी तदोपरांत आप की रेल सेवा शुरू हो जाएगी आप से अपील है कि आप यथाशीघ्र अपना पंजीकरण पोलिस थाने में करें। आप के सहायता हेतू हेल्प लाइन नंबर 02026208250,02026126296,02026122880 पर सम्पर्क करें।