देहरादून. आज देश में कोरोना को परास्त करने और लाखों लोगों की जिंदगी बचाने में लगे कोरोना योद्धाओं पर आसमान से फूल बरसाकर नमन किया गया. भरतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसा कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स, देहरादून के दून अस्पताल से लेकर देशभर के कोविड 19 का इलाज कर रहे अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की गई.
सेना के द्वारा आभार प्रकट करने के इस अद्वितीय तरीके की हर भारतवासी ने सराहना की है. पूरे देश में फ्लाईपास्ट से डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को धन्यवाद देने कोविड अस्पतालों, कैंपों पर फूल बरसाए गए. मुंबई के कस्तूरबा गांधी, अस्विनी नवल अस्पताल कोलाबा पर भी फूल की पंखुड़ियों की बौछार की गई.
उल्लेखनीय है कि जहां आम आदमी बीमारी के संक्रमण की डर से घरों में बैठा है वहीं, स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन पर लड़ कर जान जोखिम में डालकर संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. कोरोना योद्धाओं के सम्मान में इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर 22 मार्च को सभी देशवासियों ने शाम 5 बजे अपने घरों की बालकानी, छज्जों, छतों में ताली व थाली बजाकर सम्मान प्रकट किया था.
#WATCH IAF’s Su-30 aircraft flypast in Mumbai to express gratitude towards medical professionals and all frontline workers in fighting COVID19 pic.twitter.com/aQcX1ypKbs
— ANI (@ANI) May 3, 2020