चम्पावत. हरिद्वार से आए रीठा क्षेत्र के 16 लोगों को क्वारंटीन किया गया. इन लोगों को रीठा साहिब गुरुद्वारे में रखा गया. डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय ने बताया कि हरिद्वार से आए 16 लोगों की बनबसा में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर स्क्रीनिंग की गई थी. स्क्रीनिंग में ये लोग सामान्य पाए गए. मगर एहतियातन इन लोगों को सोमवार रात को क्वारंटीन किया गया है. अब ये सभी लोग 14 दिन तक रीठा साहिब के गुरुद्वारे में रहेंगे.
गुरुद्वारे में इन लोगों की नियमित रूप से जांच की जाएगी. अब चम्पावत जिले में कुल 35 लोग संस्थागत क्वारंटीन किए जा चुके हैं. इनमें 17 लोग चम्पावत, एक नेपाली व्यक्ति को टनकपुर व आईटीबीपी के एक कर्मी को आईटीबीपी क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा 1541 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है.