मुनिकीरेती. सोशल मीडिया में क्वारंटीन सेंटर में भर्ती प्रति व्यक्ति 2500 रुपये तय होने को गलत सूचना सोशल मीडिया पर प्रकाशित करने पर मुनिकीरेती क्षेत्र के लेखपाल पवन कुमार द्वारा थाना मुनिकीरेती में अभियोग पंजीकृत किया गया है. तहरीर के अनुसार क्वारंटीन किये गए प्रति व्यक्ति की नाश्ता, लंच व डिनर सरकारी डर 150 रुपये है. जबकि कतिपय लोगों द्वारा फर्जी समाचार बनाकर क्षेत्र के लोगों और क्वारंटीन में रह रहे लोगों को भड़काया गया.
पुलिस द्वारा तहरीर धारा 465, 469, 471, 188 IPC , 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. इस मामले में मुनिकीरेती से भड़काने वाली वीडियो सोशल मीडिया से पुलिस के हाथ लगी है. जिसमें एक पेपर कटिंग में छपी सूचना के आधार पर वह व्यक्ति जनता को प्रति व्यक्ति 2500 तय होना बता रहे हैं. पुलिस इस पेपर कटिंग के स्रोत की भी तलाश कर रही है। सूचना फर्जी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है. प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती ने जनता से निवेदन किया है कि शोसल मीडिया पर प्रसारित खबरों की सच्चाई पता करने के बाद ही पोस्ट करें.