नवीमुंबई. नवीमुंबई और रायगढ़ क्षेत्र के रियल इस्टेट कारोबारी (जोशी प्रॉपर्टी ग्रुप) और कौथिग फाउंडेशन मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जोशी जी ने अपने व्यवसाय में एक और कार्य जोड़कर अब नई मुंबई में आइसक्रीम पार्लर की श्रृंखला जोड़ने का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से खारघर से किया है.
हाल ही में श्री सुशील कुमार जोशी जी के सुपुत्र प्रवीण जोशी के खारघर में इस नए व्यावसायिक प्रतिष्ठान राधिका आइसक्रीम पार्लर का शुभारंभ महाराष्ट्र के पनवेल क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के माननीय विधायक श्री प्रशांत दादा ठाकुर के कर कमलों से किया गया. खारघर के सेक्टर 8, अनमोल प्लाजा में खुले राधिका आइसक्रीम पार्लर के उदघाटन के अवसर पर श्री ब्रजेश पटेल जी (अध्यक्ष खारघर बीजेपी), अजय माली (नमो नमो मोर्चा के उत्तर भारतीय, अध्यक्ष महाराष्ट्र), श्री संतोष शर्मा जी, भोपी जी, भाजपा उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री मोहन जी, खारघर व भाजपा से जुड़े सदस्य मौजूद रहे.
जोशी प्रॉपर्टी ग्रुप के इस नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर उत्तराखंड समाज के जाने माने समाजसेवक व उद्योगपति, भवन निर्माता श्री माधवाननद भट्ट जी, उद्योगपति श्री जगदीश सावंत जी, उद्योगपति श्री रमेश बिष्ट जी, उत्तराखंड खोज के नायक श्री जगजीवन सिंह कन्याल जी, युवा उद्योगपति मनोज भट्ट जी, डॉ. जे. एस. बोरा जी , डॉ. श्रीमती चन्द्रा बोरा जी, श्री राज बिष्ट जी, उत्तराखण्ड के लोकप्रिय गायक श्री सुरेश काला जी, पाठक जी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह माननीय विधायक श्री प्रशांत ठाकुर व यहां आए सभी लोगों ने अपनी शुभकामनायें व बधाई दी. जिसके लिए श्री सुशील कुमार जोशी जी ने विधायक प्रशांत दादा ठाकुर व सभी लोगों का मनपूर्वक आभार व्यक्त किया.
आइसक्रीम के व्यवसाय शुरू करने पर श्री सुशील कुमार जोशी ने कहा आज रोजगार ऐसे होने चाहिए कि हम किसी दूसरे को रोजगार दे सकें, इसी पहल से हमारी योजना राधिका आइसक्रीम पार्लर की श्रृंखला मुंबई और नवी मुंबई में खोलने की है, जिससे लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा.
पिथौरागढ़ जनपद के मूल निवासी सुशील कुमार जोशी खुद जेएसडब्ल्यू कंपनी में इंजीनियर रहे हैं और जोशी प्रॉपर्टी ग्रुप के नाम से भू संपत्ति, भवन निर्माण, घर खरीदी बिक्री के कारोबार के साथ मुंबई व नवी मुंबई की सामाजिक सांस्कृतिक पटल पर सतत सक्रिय हैं. जोशी जी ने बताया कि उनकी योजना उत्तराखंड के फलों के रस को आइस्क्रीम फलेवर के रूप में प्रसिद्धि दिलाने की है, ताकि पहाड़ का काफल, किनगोड़, बुरांश, खुमानी, आड़ू, माल्टा आदि फलों के लिए नया मार्केट विकसित हो. इसके लिए उत्तराखंड में एक फैक्ट्री लगाने की भी कार्ययोजना है.