घनसाली/नैनीताल. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर घनसाली क्षेत्र के बूढ़ाकेदार स्थित बूढ़ाकेदार के मंदिर में राहुल गांधी के दीर्घायु की प्रार्थना की गई. यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता श्री शीशपाल राणा के नेतृत्व में भगवान बूढ़ाकेदार से राहुल गांधी की दीर्घायु के लिए सच्चे ह्रदय से प्रार्थना व पूजा अर्चना की गई, इस अवसर पर सोनी नेगी, अंकिता आदि लोग शामिल रहे.
उधर, रामनगर जिला नैनीताल में सांसद श्री राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई के प्रवक्ता व राष्ट्रीय संयोजक (मीडिया) मोहम्मद हाशिम ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ रामनगर स्थित कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर फल वितरण किया. एनएसयूआई प्रवक्ता व राष्ट्रीय संयोजक (मीडिया) हाशिम ने बताया कि वर्तमान में कोविड महामारी व आर्थिक मंदी के चलते श्री राहुल गांधी जी अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं, परंतु इस महामारी के दौरान कांग्रेस व एनएसयूआई का प्रत्येक कार्यकर्ता देश सेवा तथा गरीबों की सेवा में लगा हुआ है.
हाशिम ने बताया कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी (मीडिया) व राष्ट्रीय सचिव श्री लोकेश के आह्वान पर आज संपूर्ण भारत में विभिन्न संघ शासित प्रदेशो व राज्यों व समस्त जिलों में कोरोना महामारी के दौरान प्रवासियों के परिवारों के बच्चो की शिक्षा संबंधित आर्थिक सहायता देकर विभिन्न परिवारों की मदद करी व इसके साथ-साथ एनएसयूआई विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविर भी आयोजित करती आई है और आज भी देश के विभिन्न जगहों पर कर रही है.
इसी क्रम में आज कुष्ट आश्रम में फल वितरण में हाशिम के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ता जावेद सैफी, मोहम्मद रजा, मनीष जोशी, मोहम्मद दानिश आदि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुष्ट आश्रम पहुँचकर फल वितरण किया. जिसमे सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित समस्त नियमो का पालन किया गया.