टिहरी. श्री नवनीत सिंह भुल्लर, SSP टिहरी (Shri Navneet Singh Bhullar, SSP Tehri) के निर्देशन में टिहरी पुलिस (Tehri Police) द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़, चारधाम यात्रा के सफल संचालन, अपराध नियंत्रण, साइबर क्राइम के अनावरण आदि के साथ-साथ मानवीय कार्य के क्षेत्र में भी लगातार उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं.
शनिवार को एक स्थानीय व्यक्ति श्री दुर्गा प्रसाद डोभाल निवासी ग्राम सैलूर, पोस्ट कांडीखाल (टिहरी गढ़वाल) द्वारा एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को चौकी नागणी में लाया गया तथा बताया कि यह बुजुर्ग उन्हें रास्ते में भटकते मिले तथा स्वयं को राजस्थान का निवासी बता रहे हैं. पुलिस को बताया गया कि यह व्यक्ति अपने घर जाने का निवेदन कर रहा है.
बैंक में पैसे जमा करने की रशीद ने लगाया परिजनों का पता
नागणी पुलिस चौकी में नियुक्त अधि/कर्मचारीगणों द्वारा बुजुर्ग से उनके घर के संबंध में पूछताछ की गई तो बुजुर्ग कुछ मानसिक रूप से अस्वस्थ पाए गए तथा राजस्थान का निवासी होने के अतिरिक्त कुछ नहीं बता रहे थे. जिस पर पुलिस द्वारा बुजुर्ग के पास मौजूद उनके थैले को चेक किया गया तो उसमे से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बूंदी, राजस्थान में पैसे जमा करने की एक रशीद मिली. उक्त रसीद के माध्यम से पुलिस ने एक मोबाइल नंबर प्राप्त किया.
पुलिस द्वारा उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बुजुर्ग की जानकारी शेयर की गई तो मोबाइल नंबर धारक बुजुर्ग व्यक्ति की बहु वंदना निकली. जिसमें लापता बुजुर्ग की बहु वंदना उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति दिनांक 08.06.2022 से घर से लापता हैं, जिनको हम तलाश कर रहे हैं. सूचना पर रविवार को बुजुर्ग के पुत्र अरविंद कुमार अपने अन्य 03 रिश्तेदारों के साथ चौकी नागणी पर पहुंचे, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया. परिजनों द्वारा अपने लापता वृद्ध के सकुशल मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया.