हरिद्वार. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) सेमवार को हरिद्वार में नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह (Haridwar District Panchayat President Shri Rajendra Singh) एवं उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
₹6 करोड़ के प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ ही ₹6 करोड़ की लागत से मुजाहिदपुर सतीवाला, भगवानपुर, हरिद्वार के प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट का लोकार्पण भी किया. मुख्यमंत्री ने हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत जन-प्रतिनिधियों की यह जीत हरिद्वार जिले में विकास के नए अध्याय की शुरुआत है.
पंचायत प्रतिनिधि सीधे तौर पर सरकार एवं जनता के बीच में सेतु के रुप में कार्य करते हैं, विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हरिद्वार की आदर्श जनपद के रूप में पहचान बनाएगी. इसके लिए हरिद्वार में पर्यटन सुविधाओं के विकास तथा बुनियादी ढांचे एवं रोजगारपरक योजनाओं को संचालित करने पर ध्यान दिया जा रहा है.
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक(MP Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank), हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे.