–विनोद गंगोटी
नरेंद्रनगर। नगरपालिका परिषद नरेंद्रनगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार के निर्देशानुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पालिका क्षेत्रान्तर्गत समस्त वार्डों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया तथा साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ डोर टू डोर जाकर भी सैनाटाइज करवाया जा रहा है। डोर टू डोर के कर्मचारी की कोरोना से मौत होने पर उसके परिवार को व्यक्तिगत करना हो चाहे कंपोर्टमेंट जॉन कुमारखेड़ा में राशन बांटना हो उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों की हर जगह तारीफ हो रही है।
नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम का कहना है कि जनता की सेवा करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है तथा पालिका क्षेत्रान्तर्गत कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने अपने सफाई कर्मचारियों की भी तारीफ करते हुए कहा कि सफ़ाई कर्मचारी जिस वीरता के साथ इस समय सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है वास्तव में असली कोरोना योद्या वही हैं ऐसे सभी कर्मचारियों का हौसला तारीफ के काबिल है।
आपको बता दें की नगर पालिका अध्यक्ष खुद सारे कार्यों का जायज़ा लेने के लिए लगातार क्षेत्र में हैं और नरेंद्र नगर में जो कोविड सेंटर बनाया गया है उसका भी निरीक्षण उनके द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है